Top 5 Small Business Ideas: अगर आप खुद का बिजनेस करने की योजना बना रहे हैं। किंतु आपको समझ नहीं आ रहा कि आखिर कौन सा बिजनेस (Business) शुरू किया जाएं। तो देखिए आपकी यही परेशानी दूर करने के लिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ स्मॉल बिजनेस आईडियाज (Small Business Ideas) के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें अगर आप आज शुरू करते हैं।
तो आप कम लागत (Invest) में कमाई (Income) कर सकते हैं। अगर आप ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं, जिसमें फायदा (Benifits) ही फायदा मिले। तो देखिए हर बिजनेस में फायदे नुकसान होते ही रहते हैं। इसलिए आप ऐसा मत सोचिए कि, बिजनेस में आपको मुनाफा (Profit) ही मिलता रहें। हालांकि, हम जो बिजनेस आइडिया (Business Idea) बताने जा रहे हैं, उसके जरिए आप अच्छी खासी कमाई (Earning) कर सकते हैं।
जूस का बिजनेस
फलों का जूस हमारे सेहत के लिए काफी अच्छा रहता हैं। इसी वजह से लोग जूस पीना काफी पसंद करते हैं। अगर ऐसे में आप भीड़-भाड़ वाली जगह पर जूस के बिजनेस (Juice Business) को शुरू करते हैं, तो आपकी रोजाना कमाई (Daily Income) हजारों में हो सकती हैं। व्यापार (Business) शुरू करने के लिए आपको कोई दुकान किराए (Rent) पर लेनी होगी। उसके बाद आपको सभी फल खरीदने होंगे। ताकि, आप उसका जूस बना सकें और लोगों को बेच सकें। इसके बाद आपको मिक्सर खरीदना हैं।
जिसके माध्यम से आप जूस निकाल सकें और ध्यान दीजिए आपको आसपास की जगह (Land) और आपका दुकान बार-बार साफ करते रहना है। क्योंकि, इससे ग्राहक आने की ज्यादा संभावना रहती हैं। आप इस बिजनेस (Business) को छोटे स्तर से शुरू करते हैं, तो आपको 15 से 20 हजार रुपए निवेश (Investment) करने होंगे। इसके बाद अगर आप एक गिलास 20 रुपए में बिकते हैं, तो इस हिसाब से आपकी कमाई हर महीने 60 से 70 हजार रुपए हो जाएगी।
डे केयर का बिजनेस
शहरों में ऐसी कई सारी महिलाएं होती हैं, जो नौकरी (Job) करती है और जब वह मां बनती हैं, तो ऐसे में उनको ऑफिस (Office) में बच्चे ले जाने की अनुमति नहीं मिलती हैं। इसलिए नौकरी करने वाली महिलाओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता रहता हैं।
इससे महिलाएं काफी परेशान भी होती हैं। अगर ऐसे में आप डे केयर सेवाएं का बिजनेस (Day Care Service Business) शुरू करते हैं, तो आपकी हर महीने अच्छी खासी कमाई होगी। आपको यह बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश (Investment) करने की जरूरत नहीं होती हैं।
डांस क्लासेस का बिजनेस
अगर आपको अच्छा डांस आता है या फिर आप थोड़ी कोरियोग्राफी (Choreography) कर लेते हैं और ऐसे में आप खुद का बिजनेस (Business) यानी डांसिंग क्लास (Dancing Class) शुरू कर सकते हैं। यदि आप शुरुआत में डांस के क्लासेस (Dance Classes) शुरू करते हैं, तो आपको अच्छा रिस्पांस (Response l) आएगा। क्योंकि, डांस सीखना लोगों को और लड़कियों को काफी पसंद होता हैं।
कई लड़कियां अपना करियर (Carrier) डांस में बनाने के लिए क्लासेस जॉइन करती हैं। अगर आप ऐसे में डांसिंग क्लास शुरू करते हैं, तो काफी लोग आपका क्लास ज्वाइन करेंगे। अगर आप एक व्यक्ति से 3 हजार रुपए फीस (Fees) लेते हैं और लगभग 30 लोग क्लास में जुड़ते हैं, तो आप हर महीने 90 हजार रुपए तक की कमाई (Income) कर सकते हैं।