WhatsApp

Success Story: पिता ने किया मना, दोस्तों ने मजाक उड़ाया, लेकिन अब इस आईडिया से कमा रहा 1.5 लाख रुपए महीना

Success Story: कभी-कभी ऐसा होता है कि अगर हम कुछ बिजनेस (Business) करने की सोचते हैं, तो हमें घर से परमिशन (Permission) नहीं मिलती हैं। क्योंकि, इसके लिए शुरुआत में काफी सारा पैसा निवेश (Money Investment) करना होता हैं। लेकिन एक लड़के ने पिता के मना करने के बावजूद भी ऐसा काम किया। जिससे कि, अब वह हर महीने 1 लाख 50 हजार रुपए के ऊपर कमाता हैं। कभी-कभी उस लड़के के दोस्त भी मजाक उड़ाते थे।

लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी और अपना काम करता चला गया। क्या आपको पता है? उसने ऐसा कौन सा बिजनेस (Business) करने की ठान ली थी। जिसके कारण उसके पिता ने सीधा मना कर दिया और दोस्तों ने मजाक उड़ाना शुरू किया। तो देखिए उस लड़के ने कबाड़ से लोहे के स्क्रैप को इकट्ठा करना शुरू किया और उसे गार्डन डेकोरेशन के प्रोडक्ट (Product) बनाना शुरू किया। तो आईए जानते हैं, आखिर कौन है यह लड़का। जिसने इस बिजनेस को शुरू करके सभी के होश उड़ा दिए।

शुरुआत में किया था पिताजी ने मना

हम इतनी देर से जिस लड़के की बातचीत कर रहे थे। उस लड़के का नाम राकेश शर्मा हैं, जो एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार से आता हैं। राकेश ने बताते हुए कहा कि, जब मैं अपने पिता से बिजनेस (Business) शुरू करने की बात बोली तो उन्होंने सीधा मना कर दिया। क्योंकि, उनका यह कहना था कि अगर तुम इस तरह का बिजनेस शुरू करोगे, तो सारा पैसा (Money) डूब जाएगा। इसलिए तू यह सब कुछ छोड़कर पढ़ाई कर या फिर कहीं जाकर नौकरी (Job) कर।

जबकि, दोस्तों ने भी राकेश का मजाक उड़ाते हुए कहा कि इतने छोटे काम से तुम क्या ही पैसे कमा लोगे। तो किसी ने कहा यह कबाड़ का बिजनेस (Junk Business) करके क्या बनाएगा। लेकिन राकेश ने पहले से ही ठान लिया था कि, वह कुछ अलग करेगा। उसने तय किया अब मैं गांव और शहर में जितने भी लोहे के स्क्रैप इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। उनको इकट्ठा करूंगा और उससे गार्डन डेकोरेशन के प्रोडक्ट (Decoration Products) बनाऊंगा। जिससे कि, हर व्यक्ति आकर्षित हो जाएं।

राकेश को ऐसे आया बिजनेस का आईडिया

राकेश शर्मा ने बताते हुए कहां की जब में अपने खेत में घूम रहा था। तब मेरी नजर एक पुरानी जंग लोहे के पाइप पर जाकर पड़ी। ऐसे कई सारे लोग होते हैं, जब किसी चीज पर जंग लगा हो तो उसे कबाड़ (Junk) समझ कर कहीं पर भी फेंक देते हैं। परंतु राकेश के दिमाग में तभी एक उस जंगे हुए पाइप में डिजाइन (Design) दिखने लगा।

इसके बाद उसने सबसे पहले अपने हाथों से पाइप को मोड-तोड़कर छोटा सा गार्डन स्टैंड (Garden Stand) बना दिया। फिर उसके बाद जब उसके एक पड़ोसी ने यह गार्डन स्टैंड देखा तो उसने ₹500 देकर तुरंत ख़रीद(Buy) लिया। इसी को देखकर राकेश के मन में विचार आया कि इससे अच्छी और बढ़िया कमाई (Income) की जा सकती हैं।

इतना करना पड़ा निवेश और होने लगी इतनी कमाई

जब राकेश के पिता ने बिजनेस (Business) करने के लिए मना किया था। तब उस समय राकेश शर्मा ने ज्यादा पैसे निवेश (Investment) करने की आवश्यकता नहीं समझीं। उसने सबसे पहले अपने पुराने टूल से शुरुआत की। राकेश ने कहा कि मैं सबसे पहले एक छोटी वेल्डिंग मशीन खरीदीं। जिसकी कीमत (Price) 4 हजार रुपए थी।

इसके बाद रंग रोगन के लिए ब्रश और पेंट खरीदें, जिसके लिए मुझे 1 हजार रुपए का खर्चा (Invest) आया और बाकी का जितना भी सामान था वह कबाड़ से इकट्ठा किया। कुल मिलाकर मुझे 5 हजार रुपए तक का खर्चा (Expense) आया। इसके बाद कमाई की बात करें तो जब उन्होंने अपनी बिजनेस को ऑनलाइन (Online Business) लिया तब वह हर महीने 1 लाख 50 हजार रुपए के ऊपर कमाने लगें।

सिर्फ 50 रुपए की बचत करके मिलेंगे 34.60 लाख रुपए, आवेदन शुरू हो गए हैं

Leave a Comment