Mutual Fund SIP: हर किसी व्यक्ति का सपना होता है कि पैसे निवेश करके हमें लाखों में रिटर्न मिलें। ताकि, भविष्य में किसी भी प्रकार की पैसों (Money) से संबंधित समस्या ना आ सकें। इसी वजह से कई लोगों को ठीक से समझ भी नहीं आता है कि आखिर निवेश ( Investment) कहां करना चाहिए। तो देखिए अगर आप अपनी थोड़ी-थोड़ी बचत (Savings) निवेश करना चाहते हैं, तो आप म्युचुअल फंड एसआईपी में निवेश (Mutual Fund SIP Investment) कर सकते हैं।
जी हां दोस्तों यहां पर अगर आप हर महीने 500 रुपए भी निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर लगभग 13 लाख 78 हजार रुपए का रिटर्न (Return) मिलता हैं। म्युचुअल फंड (Mutual Fund l) की सबसे बड़ी खासियत यही है कि आप हर रोज, साप्ताहिक, महीने और साल में पैसे जमा (Money Deposit) कर सकते हैं। अगर आपको भी छोटी राशि से बड़ा फंड (Fund) तैयार करना हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
क्या है म्युचुअल फंड एसआईपी
जिन लोगों को म्युचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) के बारे में पता नहीं है।उनको बता दे कि म्यूचुअल फंड एसआईपी का मतलब सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) होता हैं। इसमें निवेश (Invest) करने के आपको फायदे बहुत से मिलते है। जिनमें से आप छोटी राशि (Amount) से बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं।
सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपको 12 फ़ीसदी (Percentage) से लेकर 15 फ़ीसदी तक सालाना ब्याज दिया जाता हैं। जबकि, आपको निवेश राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज (Compund) का लाभ भी मिलता हैं। इसमें कोई भी निवेशक 250 रुपए न्यूनतम राशि डिपॉजिट (Amount Deposit) कर सकते हैं। जबकि, ज्यादा से ज्यादा कितनी भी राशि निवेश(Money Investment) की जा सकती है।
एसआईपी में निवेश करने पर कौनसे लाभ मिलेंगे?
देखिए जो भी लोग ज्यादा रिटर्न के लिए निवेश करने का देख रहे हैं। उनको बता दे कि अगर आप एसआईपी में निवेश (SIP Investment) करते हैं, तो आपको कई तरह के अलग-अलग लाभ मिलते हैं, जो आपको कहीं भी नहीं मिलेंगे। जिनमें से सबसे पहले एसआईपी में निवेश करना शुरू कर देते हैं।
तो आपको आयकर विभाग की धारा 80 सी के तहत टैक्स (Tax) में छूट मिलती हैं। इतना ही नहीं बल्कि आपको लगभग 150000 रुपए तक टैक्स में सालाना छूट मिलती हैं। इसका मतलब यह होता है कि, आपके द्वारा जितनी भी राशि जमा (Money Deposit) की जाएगी और उस पर जितना भी ब्याज (Interest) मिलेगा वह पूरा ब्याज आपको ही मिलेगा।
500 रुपए जमा करने पर कैसे मिलेंगे 13.78 लाख रुपए?
जिन लोगों को ₹500 जमा करने पर लगभग 14 लाख रुपए का फंड इकट्ठा करना हैं, उनको सबसे पहले कैलकुलेशन (Calculation) को समझना होगा। तो देखिए आपको इतना सारा रिटर्न प्राप्त करने के लिए आपको हर महीने 500 रुपए 25 सालों तक लगातार निवेश करने होंगे।
आपके पास है, 5 रुपए का नोट, तो आपको मिलेंगे 5 लाख रुपए, बस होना चाहिए यह सीक्रेट नंबर
यानी 25 सालों में आपके करीब 1,50,000 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। इसके बाद आपको 15 फ़ीसदी के हिसाब से परिपक्वता पर 12 लाख 28 हजार 280 रुपए का अनुमानित रिटर्न (Return) मिलता हैं और अनुमानित टोटल रकम (Total Amount) 13 लाख 78 हजार 280 रुपए मिलती हैं।