Amazon Work From Home: बहुत से लोग घर बैठकर पैसे कमाने की सोचते हैं। लेकिन उनके पास कोई रास्ता न होने की वजह से वह पैसे नहीं कमा (Earning) पाते हैं। परंतु दोस्तों अगर आप सचमुच ऑनलाइन (Online) घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक काम के बारे में बताने वाले हैं और वह काम आपको अमेजॉन ऐप (Amazon App) पर करना हैं। क्या इससे पहले आपको लगा कि अमेजॉन ऐप के माध्यम से भी पैसे कमाए जा सकते हैं?
लेकिन सच यही है कि आप घर बैठे अमेजॉन कंपनी (Amazon Company) में काम करके पैसे कमा सकते हैं। देश में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो अमेजॉन कंपनी में काम करने की चाहत रखते हैं। लेकिन इसमें जॉब (Job) मिलने के अवसर कम होने की वजह से वह नौकरी नहीं कर पाते हैं। अगर आपके पास कंप्यूटर (Computer) या फिर लैपटॉप (Laptop) हैं, तो आप घर बैठकर अमेजॉन में काम (Amazon Work) करके हर महीने हजारों रुपए कमा रहे सकते हैं।
अमेजॉन वेबसाइट पर बनाएं अकाउंट
अमेजॉन भारत देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी मशहूर है। लोग इस प्लेटफार्म (Platform) से घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करते हैं। जैसे अगर कोई चीज लेने के लिए आप अमेजॉन वेबसाइट (Amazon Website) पर जाते हैं। ठीक उसी तरह नौकरी ढूंढने (Find Job) के लिए आपको कहीं पर जाने की बिलकुल जरुरत नहीं हैं।
अगर आपको जॉब करके पैसे कमाने (Earn Money) हैं, तो इसके लिए आपको amazoncustomerservice.hirepro.in इस वेबसाइट पर जाना हैं। इसके बाद आपको ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर से साइन अप (Sign Up) करने की बिलकुल जरुरत नहीं होती हैं। जब आप होम पेज पर जाएंगे तब आप अपनी मुताबिक जॉब (Job) ढूंढ सकते हैं।
ऐसे ढूंढ सकते हैं नौकरी
आपको बता दे कि जब आप इस वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो जॉब सर्च (Job Search) करना बहुत आसान हैं। लेकिन फिर भी आपको जॉब ढूंढने में दिक्कत आ रही हैं, तो आप हमारे द्वारा बताई गए स्टेप्स को फॉलो करिए। सबसे पहले आपको वेबसाइट में नीचे की ओर स्क्रॉल करना हैं। फिर उसके बाद फाइंड जॉब (Find Job) बटन पर क्लिक करना हैं।
और हां आपको यहां पर 2 तरह के ऑप्शंस दिखाई देंगे। अब आपको कैटिगरी (Catagory) के बराबर लोकेशन (Location) के मुताबिक जॉब सर्च करनी हैं। जब आप नौकरी को सेलेक्ट करते हैं, तब आपको ओके बटन पर क्लिक करना हैं। इसके बाद आपके सामने जॉब की लिस्ट (Job List) ओपन हो जाएगी। जिनमें से आप अपनी मनपसंद नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
जब आपको अमेजॉन वेबसाइट (Amazon Website) पर अपनी मनपसंद जॉब मिलती हैं, तो इसके लिए आपको अप्लाई करना होगा। वैसे अप्लाई करना बहुत ही आसान कार्य हैं। इसके लिए आपको जॉब डिस्क्रिप्शन (Job Description) के ऊपर क्लिक करना हैं। फिर उसके बाद आप अपने मुताबिक पढ़कर आवेदन के ऊपर क्लिक करना हैं। इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म (Application Form) ओपन हो जाएगा।
जिसमें आपको ध्यानपूर्वक सभी जानकारी सही से भरनी हैं। ध्यान दीजिए फोन नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करने के बाद रिज्यूम (Resume) अपलोड करना बहुत जरूरी हैं। यह सब कुछ होने के बाद आप सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें और रिज्यूम शॉर्ट लिस्ट (Shortlist) होने के लिए थोड़ा सा इंतजार करना हैं।
रेपो रेट में RBI ने की कटौती, अब इतनी सस्ती होगी, होम लोन की EMI, कैलकुलेशन देखें