Business Idea: ऐसे कई सारे लोग हैं, जो नौकरी के साथ साइड बिजनेस शुरू करने का सोचते हैं। लेकिन उनके मन में एक विचार हमेशा रहता है कि ऐसा कौनसा बिजनेस (Business) शुरू करें। जिसके माध्यम से लाखों में कमाई (Earn in Lacs) की जा सकें। किंतु अब आपको ज्यादा विचार करने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं। चूंकि जो भी लोग नौकरी के साथ साइड बिजनेस (Side Business Idea) शुरू करने का प्लान बना रहे हैं।
उनके लिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से मोमबत्ती बिजनेस (Candle Business) के बारे में बताने जा रहे हैं। इस बिजनेस के माध्यम से पहले दिन से भी कमाई करना शुरू कर सकते हैं। परंतु पहले दिन से कमाई (Income) शुरू करने के लिए आपको कुछ रणनीतियां अजमानी होती हैं, जो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताई गई हैं। मोमबत्ती का बिजनेस (Mombatti Business) एक ऐसा बिजनेस हैं। जिसमें आप कम लागत से जल्दी अमीर (Rich) बन सकते हैं।
ऐसे बनाएं मोमबत्ती
सबसे पहले हम देखते हैं कि आपको मोमबत्ती (Candle) कैसे बनानी हैं, तो इसके लिए आपको मोम को 290 डिग्री से लेकर 380 डिग्री तक गर्म (Heat) करना हैं। इसके बाद मोम पिघल जाएगा। जब मोम ठंडा हो जाएगा, तब आपको सांचे में डालना हैं। फिर उसके बाद आप इसमें ड्रिल मशीन (Drill Machine) के माध्यम से धागे को लगाएं।
फिर इसके बाद आपको गर्म हुई मोम को डालकर बराबर करना हैं। इसके बाद पैकिंग (Packing) करनी हैं। इस तरह से आप घर पर मोमबत्ती बनाकर बिजनेस (Business) शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ी सी जगह की आवश्यकता होगी। हालांकि, मोमबत्ती रखने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा जगह की जरूरत पड़ सकती हैं।
कितनी लागत आएगी
मोमबत्ती का बिजनेस (Candle Business) शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे निवेश (Money Investment) करने की जरूरत नहीं पड़ती हैं। अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा बजट (Budget) हैं, तो आप बड़े लेवल से इस व्यापार (Business) को शुरू कर सकते हैं।
अगर वहीं छोटे लेवल से इस व्यापार को शुरू करते हैं, तो आपको कम से कम 10 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक का खर्चा आता हैं। अगर एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दूं कि हमारे भारत देश में मोमबत्ती का बिजनेस 8 प्रतिशत से बढ़ गया हैं।
कितना मुनाफा कमा सकते हैं?
मोमबत्ती का बिजनेस शुरू (Start Candle Business) करने के लिए आपको कम निवेश (Investment) करना होता हैं। इसलिए आपको ज्यादा मुनाफा (Profit) होता है। अगर आप एक मोमबत्ती का पैकेट (Candle Packet) लगभग 100 रुपए में बेचते हैं।
और आप दिन का सिर्फ 50 पैकेट बेचते हैं, तो आपकी इस हिसाब से रोजाना 5 हजार रुपए कमाई (Income) हो जाएगी। यानी कि, आप महीने की लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए कमाने लगोगे।
बिजनेस बढ़ाने के लिए आजमाएं यह रणनीति
अगर आपको पहले दिन से ही बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई करनी हैं, तो इसके लिए आपको ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing) की रणनीति अजमानी हैं। इससे यह होगा कि, लोगों को आपके बिजनेस के बारे में जानकारी मिलेगी।
जिससे कि, लोग आपसे मोमबत्ती के पैकेट खरीदेंगे। इसके अलावा आप ई-कॉमर्स जैसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर ऑनलाइन मोमबत्ती के पैकेट्स बेच (Sell Online Candles Packet) सकते हैं।
कम लागत में शुरू होने वाले ये 3 बिजनेस आइडिया, 2 महीनों हो जाएंगे मालामाल